भारत में रक्तचाप पीड़ित पुरुष कितने है ?

 जैसा कि आप जानते हैं पूरे विश्व में #लाइफस्टाइल की बीमारियां बढ़ती जा रही है लोगों का आवागमन साधन और रहन-सहन बहुत जल्दी सुधर रहा है 


लेकिन उस तरीके से लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति इतनी जागरुकता नहीं है जितनी की लाइफ स्टाइल बीमारियों के लिए होने चाहिए जिनमें से एक #बीमारी है #रक्तचाप अर्थात #हाईब्लडप्रेशर बीमारी भारत देश में रक्तचाप से पीड़ित पुरुषों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है इसका परिणाम आपको सर्वेक्षण में मिलेगा जो कि राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019 20 के पहले चरण में आए आंकड़ों के मुताबिक #सिक्किम सर्वाधिक प्रभावित राज्य हैं जिसमें 41.6 प्रतिशत #रक्तचापपीड़ितपुरुष निकले है  


जबकि दूसरे स्थान पर #मणिपुर राज्य के 33.2% पुरुष हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है और तीसरे नंबर पर #केरल है जहां 33.8% पुरुष और चौथे नंबर पर #तेलंगाना है जहां पर 31.4 प्रतिशत पुरुष और पांचवें नंबर पर #आंध्रप्रदेश है जहां पर 29% पीड़ित पुरुष और छठे नंबर पर जो राज्य है उसका नाम #नागालैंड है जहां पर 28.7% पुरुष हाई ब्लड प्रेशर बीमारी से पीड़ित है और भारत के अन्य राज्यों में हाई ब्लड ब्लड प्रेशर बीमारी से पीड़ित पुरुष इन राज्यों के मुकाबले कम है जिनका प्रतिशत भी कम है! 

 ( Note- Read this content in other language you can click on Google translater above three line show left   side)

Comments

Popular posts from this blog

FLUORIDE SIDE EFFECTS

Do you think to control your life style by day to day normal exercise ???

blogger in media